भारत में आया Starlink: महाराष्ट्र बना Starlink शुरू करने वाला पहला राज्य

महाराष्ट्र भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने Elon Musk की कंपनी Starlink के साथ मिलकर सैटेलाइट इन्टरनेट सर्विस के लिए पार्टनरशिप की है, जिससे महाराष्ट्र के ग्रामीण और दूर दराज़ इलाको में सैटेलाइट आधारित हाई स्पीड इन्टरनेट पहुचाने के लिए पहल शुरू कि है। इस कदम के साथ महाराष्ट्र ने भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी के नए युग कि शुरुआत कर दी है

Maharashtra Becomes First State to Partner with Starlink


Starlink क्या है?

Starlink, SpaceX कि एक सैटेलाइट इन्टरनेट सर्विस है जिसकी स्थापना Elon Musk ने की थी इसका उद्देश्य दुनिया के हर कोने,खासकर उन इलाको में जहां फाइबर या मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुच पाता वहां हाई स्पीड और भरोसेमंद इन्टरनेट पहुचाना है

इस पहल से महाराष्ट्र के लिए शिक्षा में सुधार कृषि में मदद, हेल्थ सेक्टर में मदद, सरकारी सेवाओ में शुधार और रोजगार के अवसर, जैसे फायदे होंगे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post