2025 में फिलीपींस ने भारतीय यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. अब भारतीय नागरिक बिना वीज़ा के फिलीपींस घूम सकते हैं और देश का आनंद ले सकते हैं । यह कदम दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने और पर्यटन बढ़ाने के लिए उठाया गया है। आज हम आपको इस ब्लॉग में बताएँगे कि कैसे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं ।
इससे जुड़े फायदें और मुख्य बातें
- 14 दिनों का मिलेगा वीज़ा फ्री प्रवेश:
भारतीय नागरिक को 14 दिनों तक टूरिज़्म के लिए वीज़ा-फ्री फिलीपींस घूम सकते हैं। इस अवधि को बढ़ाया या किसी अन्य विज़ा में कन्वर्ट नहीं किया जा सकता।
- 30 दिनों का वीज़ा-फ्री स्टे मिलेगा:
जिन भारतीयों के पास अमेरिकन, जापानी, ऑस्ट्रेलियन, कैनेडियन, शेंगेन, सिंगापुर या ब्रिटिश (AJACSSUK) वीज़ा या रेसिडेंसी परमिट है, वे 30 दिनों तक वीज़ा-फ्री फिलीपींस में रह सकते हैं यह उनके लिए अतरिक्त फायदा है ।
- आपको याद रखना है कि ये सुविधा केवल टूरिज़्म के लिए है, अन्य किसी काम, लम्बे प्रवास या पढ़ाई-रिसर्च के लिए आपको अलग से वीज़ा लेना होगा।
वीज़ा-फ्री एंट्री के लिए ज़रूरी जानकारी
- आपके लिए सभी बड़े एयरपोर्ट, सीपोर्ट और क्रूज टर्मिनल्स पर वीज़ा-फ्री इमिग्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी ।
- आपके पासपोर्ट की वैधता आपके यात्रा की तारीख से कम से कम 6 महीने पहले कि होनी चाहिए ।
- आपके पास होटल या ठहरने की कन्फर्म बुकिंग होनी चाहिए।
- आपके पास पर्याप्त पैसों की जानकारी होनी चाहिए (जैसे कि बैंक स्टेटमेंट, नौकरी का प्रूफ)।
- फिलीपींस छोड़ने का कंफर्म टिकट ज़रूरी है।
- आपके खिलाफ फिलीपींस इमिग्रेशन में कोई नेगेटिव रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं इसीलिए भारतीयों को ये तोहफा मिला है ।
आपको बता दें कि अक्टूबर 2025 से दिल्ली-मनिला डायरेक्ट फ्लाइट्स की सुविधा भी शुरू की जाएगी जिससे यात्रा और भी आसान हो जाएगी।
भारत ने भी, फिलीपींस के नागरिकों के लिए फ्री ई-विज़ा देने का निश्चय किया है जिससे लोगों का आवागमन और तेज होगा और दोनों देशो के मध्य रिश्ते मजबूत होंगे ।
निष्कर्ष:
वीज़ा-फ्री एंट्री फिलीपींस जानेवाले भारतीयों के लिए गेमचेंजर साबित होगी। फिलीपींस में आपको शानदार बीच, प्राकृतिक नजारे और सांस्कृतिक विविधता का लुफ्त उठाने को मिलेगा वो भी बिना वीजा के । हम आशा करते है कि ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा ।
अगर पसंद आया हो तो इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और एक प्यारा सा कंमेंट जरूर करें ।
Post Related Keywords:
- Philippines Visa Free for Indians
- फिलीपींस यात्रा भारतीय नागरिक
- Philippines tourist visa for Indians
- Philippines travel rules for Indians
- 2025 Philippines visa free entry India
- फिलीपींस टूरिज़्म गाइड हिंदी